Saturday, December 6, 2025
Homeराजस्थानपुलिस हिरासत से फरार आरोपी 9 घंटे के अंदर डिटेन, शांति भंग...

पुलिस हिरासत से फरार आरोपी 9 घंटे के अंदर डिटेन, शांति भंग के आरोप में पकड़ा गया था


झालावाड़ 21 अगस्त। थाना असनावर पुलिस की हिरासत से रविवार- सोमवार की देर रात सन्तरी को धक्का देकर फरार हुए आरोपी को 9 घंटे के अंदर पुलिस ने डिटेन कर हिरासत में ले लिया। रविवार को आरोपी के भाई की शिकायत पर आरोपी सूरज कुमार पुत्र सुजान सिंह भील (21) को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।     एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि रविवार को आरोपी सूरज कुमार के भाई अनिल कुमार की रिपोर्ट पर थाना असनावर पुलिस द्वारा शांति भंग में गिरफ्तार किया गया था। रात करीब 12:30 बजे शौच के बहाने सूरज थाना पहरा सन्तरी को धक्का देकर अंधेरे में हिरासत से फरार हो गया।      घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी तोमर के निर्देश पर अति.  पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन व सीओ अकलेरा चक्रवर्ती सिंह राठौड़ के सुपरविजन एवं एसएचओ राजकुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर विभिन्न स्थानों पर आरोपी की तलाश की गई। लगातार तलाश जारी रख घटना के 9 घंटे के अंदर ही आरोपी को पुलिस ने फिर से हिरासत में ले लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular