जयपुर। राजधानी जयपुर के सवाई मान अस्पताल में शुक्रवार को नर्सिंग कर्मचारियों ने अनूठे अंदाज में प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आरती उतार अनूठा विरोध प्रदर्शन किया। अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फोटो को सामने रखकर नर्सेज कर्मचारियों ने बारी-बारी से आरती उतारी। इसके अलावा एसएमएस अस्पताल व इससे संबंधित अस्पतालों में नर्सिंग कर्मचारियों की ओर से सुबह 8 से 10 बजे तक दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया गया। जिसकी वजह से मरीज परेशान होकर इधर-उधर भटकते नजर आए। वही सवाई मान सिंह अस्पताल के आलावा जेके लोन अस्पताल, जनाना अस्पताल, महिला चिकित्सालय, जयपुरिया अस्पताल व अन्य अस्पतालों में भी हड़ताल का असर देखने को मिला। जिला संयोजक अनेश सैनी ने बताया कि राजस्थान नर्सेज संयुक्त समिति के प्रांतीय आह्वान पर वेतन विसंगति, कैडर रिव्यू, एएनएम नर्सिंग ट्यूटर का पदनाम परिवर्तन, संविदा कर्मियों का संविदा काल का नोशनल लाभ, ठेका प्रथा पर प्रतिबंध, स्वतंत्र नर्सिंग निदेशालय, उच्च शिक्षा भत्ता ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर एक महीने से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। लेकिन अभी तक राज्य सरकार की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
प्रवक्ता अनेश सैनी ने बताया कि प्रदेश संयोजक प्यारे लाल चौधरी ने एसएमएस, नरेन्द्र सिंह शेखावत ने जेके लोन एवम राजेंद्र सिंह राणा ने गणगौरी, जनाना, दंत चिकित्सालय में द्वार सभाओं को सम्बोधित किया की मांगे नहीं मानने पर आंदोलन को तेज करने का नर्सेज कर्मियों में रोष बढ़ता जा रहा है। यदि सरकार हमारी मांगे नहीं मानेगी तो 25 अगस्त को बड़े स्तर पर आंदोलन होगा।
