करौली | थाना मामचारी इलाके के लेदिया गांव के ब्लाइंड छोटी मीणा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस की टीम ने घटना के आरोपी मृतका के देवर के बेटे चेतराम मीणा पुत्र राजू लाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुरानी रंजिश और देष भावना के चलते हत्या और लूट को अंजाम दिया था। पुलिस की टीम लूटे गए जेवरों की बरामदगी के लिए आरोपी से पूछताछ कर रही है। एसपी ममता गुप्ता ने बताया कि थाना मामचारी इलाके के लेदिया गांव में बुजुर्ग महिला की हत्या के खुलासे के लिए एसएचओ विश्वम्भर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी।टीम ने अलग-अलग पहलुओं पर जांच कर और घर घर सर्वे कर सन्दिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ के बाद आसूचना संकलन से जिले के चर्चित छोटी मीणा हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।
एसपी गुप्ता ने बताया कि आरोपी चेतराम मीणा पहले से ही आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के संपर्क में है। इससे पहले भी साल 2021 और 2022 में अपने ही गांव में चोरी की घटना की। लेकिन चोरी का सामान मिलने पर पंच पटलो के दखल से राजीनामा हो गया। हत्याकांड में गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के पिता राजू लाल की समाज में शादी नहीं होने पर उसने मध्य प्रदेश में अन्य समाज की महिला से शादी कर ली थी, जिससे आरोपी चेतराम और उसका भाई राजेश हुए। आरोपी ने बताया कि दूसरे समाज में शादी कर लेने के कारण उसकी ताई छोटी मीणा बचपन से ही समाज में बाप-बेटों की बुराई कर रही थी। इसके बाद साझा खेतों में लगाए बोरवेल में पैसा ताई के पति मूडया राम द्वारा लगाए जाने पर उन्होंने पिता राजू लाल की जमीन गिरवी रख ली। गिरवी जमीन वापस मांगने पर छोटी देवी ने मना कर दिया।
इसके अलावा उसकी और उसके भाई राजेश की सगाई के लिए आए परिवार को मां की जात अलग होने और खेत गिरवी रखे होने की बात कह ताई छोटी ने सगाई तुड़वा दी। इसी बात की रंजिश को लेकर वह बचपन से ताई छोटी देवी से द्वेष भावना रखता आ रहा था। सपी ममता गुप्ता ने बताया कि मृतका छोटी देवी अपने दो बेटों अशोक और नरेश के साथ गांव में रहती थी। घटना के रोज घर में केवल नरेश की पत्नी और छोटी मीना ही मौजूद थे। आरोपी रात लगभग 2:00 बजे घर में घुसा और सो रही छोटी मीणा का स्वापी (तोलिये) से गला घोट कर हत्या की और सोने चांदी के जेवर लूट कर फरार हो गया।
