जयपुर | राजस्थान चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष डॉ के एल जैन के जन्मदिन के अवसर पर चैम्बर भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ | शिविर में चैम्बर के सदस्यों व उनके परिजनों ने और कर्मचारियों के साथ अन्य लोगो ने बड़े उत्साह से रक्तदान किया | इस अवसर पर डॉ. के. एल. जैन ने सभी से आह्वान किया कि रक्तदान करके किसी को नया जीवन प्रदान करने का प्रण ले | जैन ने बताया यह ऐसी वस्तु है जो प्रयोगशाला में आधुनिक विज्ञान तैयार नहीं कर पाया है इस लिए आदमी को आदमी पर ही निर्भर रहना पड़ता है |
इस रक्तदान शिविर का आयोजन महात्मा गाँधी हॉस्पिटल के ब्लड बैंक के सहयोग से हुआ | वर्तमान में खून के कमी को देखते हुए चैम्बर ने इस शिविर का आयोजन का निर्णय किया | डॉ. के. एल. जैन ने कहा कि रक्तदान परोपकार का सर्वोतम साधन है उन्होंने ने कहा कि सेवा करने वाले हाथ पूजा करने वाले हाथ करने हाथो से हमेशा ऊचा होता है इस दौरान आर पी बटवाड़ा, डॉ. अरुण अग्रवाल, आनन्द महरवाल, गोपाल प्रसाद गुप्ता, बी. पी. शर्मा, एन. के. जैन, बसंत जैन, राजेश कर्नल, ज्ञान प्रकाश, जाकिर खान गुड्ज और चैम्बर के अन्य सदस्य चैम्बर संबद्ध संस्थाओ के प्रतिनिधी उपस्थित रहे साथ ही महात्मा गाँधी हॉस्पिटल के ब्लड बैंक के निदेशक डॉ. आर. एम. जायसवाल रहे |
