जयपुर, 16 अगस्त। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे मिशन सतर्क जयपुर: सुरक्षित जयपुर के विषय में अति. पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश नेबताया कि अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रानू शर्मा के नेतृत्व में उक्त अभियान के विभिन्न स्थानों पर निर्भया स्क्वॉड द्वारा डयूटी करते हुए 7 को गिरफ्तार करवाया व 5 को समझाइश की गई। 2494 महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया गया। लड़कियों पर कमेंट कसने वाले को करवाया गिरफ्तार
निर्भया टीम की श्रीमती प्रेमलता, माया मय टीम मनचलो व असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखते हुये हाइपर सिटी मॉल झोटवाडा में राउंड ले रही थी । टीम ने देखा कि एक लड़का मॉल में लडकियों का वीडियो बना रहा था तथा आने जाने वाली लड़कियों पर कमेंट कस रहा था। निर्भया टीम ने लडके को समझाइश कर ऐसी हरकत करने से रोका तो आवेश में आकर निर्भया टीम से उलझने लगा व मरने मारने की धमकियां देने लगा। इस पर निर्भया टीम ने शख्स फैजान पुत्र फुरखान उम्र 19 साल को पुलिस थाना झोटवाड़ा में गिरफ्तार करवाया।
पार्क में नाबालिक लड़की के साथ जोर जबरदस्ती करने वाले को करवाया गिरफ्तार
निर्भया टीम की श्रीमती कर्मा, ललिता मय टीम मनचलो व असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखते हुये वुडलैंड पार्क शिप्रापथ में राउंड ले रही थी । टीम ने देखा कि पार्क में एक लड़का स्कूल ड्रेस में एक लडकी के साथ जोर जबरदस्ती कर रहा है। टीम ने दोनों की आईडी चैक की तो लडकी नाबालिग थी। लडकी ने टीम को बताया कि ये लड़का मुझे स्कूल के गेट से घुमाने के बहाने लाया हैं और अब मेरे साथ जबरदस्ती कर रहा है। निर्भया टीम ने लडके को समझाइश कर ऐसी हरकत करने से रोका तो लडका निर्भया टीम से उलझने लगा व मरने मारने की धमकियां देने लगा। इस पर निर्भया टीम ने शख्स सौरभ तोमर पुत्र श्री राजवीर सिंह उम्र 20 साल को पुलिस थाना शिप्रापथ में गिरफ्तार करवाया।
पार्क में बैठे लडके लडकी पर कमेंट करने वाले को करवाया गिरफ्तार
निर्भया टीम की श्रीमती सुनीता,ममता,सुमन,मनोहर मय टीम मनचलो व असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखते हुये सेंट्रल पार्क पहुंचे। टीम ने देखा कि एक लड़का पार्क में बैठे हुए लडके लडकी की तरफ ताक झाक कर कमेंट कर रहा है। इस पर निर्भया टीम ने लडके को ऐसी हरकते करने से रोका तो लड़का आवेश में आ गया और उत्तेजित होकर टीम के साथ लड़ाई झगड़ा करने को उतारू हो गया। इस पर निर्भया टीम ने शख्स मोहम्मद इकबाल पुत्र श्री मोहम्मद इस्माइल जाति मुसलमान उम्र 33 साल निवासी 8 मस्जिद के सामने 22 गोदाम सोडाला जयपुर को पुलिस थाना अशोक नगर में गिरफ्तार करवाया।
महिलाओं का वीडियो बनाने वाले को करवाया गिरफ्तार
निर्भया टीम की नीलम,मीनू मय टीम मनचलो व असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखते हुए जवाहर सर्किल पत्रिका गेट पर राउंड ले रही थी। टीम ने एक लड़का महिलाओं के आसपास घूम रहा था व उनका वीडियो बना रहा था। इस पर निर्भया टीम ने लडके को ऐसी हरकते करने से रोका तो लड़का आवेश में आ गया और उत्तेजित होकर टीम के साथ लड़ाई झगड़ा कर कहने लगा इस पर निर्भया टीम ने शख्स संजय पुत्र कन्हैया लाल जाति बैरवा उम्र 22 वर्ष को पुलिस थाना जवाहर सर्किल में गिरफ्तार करवाया।
नाबालिग लडकी के साथ अश्लील हरकत करने वाले को करवाया गिरफ्तार
निर्भया टीम की नीलम, मीनू मय टीम मनचलो व असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखते हुये जवाहर सर्किल पार्क में राउंड ले रही थी । टीम ने देखा कि एक लड़का एक नाबालिक लड़की के साथ अश्लील हरकतें कर रहा था। टीम ने लड़की से पूछा की तो बताया कि यह मेरा फेसबुक फ्रेंड है। मिलने के बहाने मुझे पार्क में बुला लिया और अब मेरे साथ अश्लील हरकतें करने लग गया। इस पर निर्भया टीम ने लडके को ऐसी हरकते करने से रोका तो लड़का आवेश मे आकर टीम के साथ लड़ाई झगड़ा कर मरने मारने की धमकियां देने लगा। इस पर निर्भया टीम शख्स हरकेश पुत्र श्री रघुवीर जाति बैरवा उम्र 21 वर्ष को पुलिस थाना जवाहर सर्किल में गिरफ्तार करवाया।
लडकी के साथ इंस्टाग्राम से दोस्ती कर ब्लैकमेल करने वाले को करवाया गिरफ्तार
निर्भया टीम की मंजू, अंजू मय टीम मनचलो व असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखते हुए अंबाबाड़ी विधाधार नगर में राउंड ले रही थी । एक महिला ने टीम को फोन कर बताया कि एक लड़का है जो मुझे परेशान करता है। हमारी दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी लेकिन मैं अब उससे बात नहीं करना चाहती फिर भी मुझे धमकी देकर मिलने के लिए दबाव डाल रहा है और कह रहा है कि तेरी चैट के स्क्रीन शॉट और वीडियो को वायरल कर दूंगा। लड़की ने बताया वो मुझे अंबाबाड़ी मिलने के लिए बुला रहा है। इस पर निर्भया टीम अंबाबाड़ी पहुंची। टीम ने देखा कि एक मनचला लडकी से किसी बात को लेकर बहस कर रहा था। निर्भया टीम ने कार्यवाही करते हुये उक्त लडके को पकड कर समझाने की कोशिश की तो वह अपनी गलती मानने को तैयार नहीं हुआ और आवेश में आकर निर्भया टीम से उलझने लगा। इस पर निर्भया टीम ने शख्स नाम लोकेंद्र सिंह पुत्र भंवर सिंह उम्र 25 साल को पुलिस थाना विधाधर नगर में गिरफ्तार करवाया।
शराब पीकर पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट करने वाले को करवाया गिरफ्तार
निर्भया टीम की श्रीमती कर्मा,ललिता मय टीम मनचलो व असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखते हुये महारानी फार्म की तरफ राउंड ले रहे थे। टीम ने देखा कि एक मकान के बाहर काफी भीड़
इकट्ठी हो रही थी। एक व्यक्ति शराब के नशे में होकर महिला को गाली गलौज कर मारपीट कर रहा । टीम ने महिला से पूछा तो बताया कि यह मेरा पति है जो शराब पीकर मेरे व मेरे बच्चों के साथ
मारपीट कर रहा है और मेरे सामान को बाहर फेंक रहा है। निर्भया टीम ने कार्यवाही करते हुए उक्त व्यक्ति को पकड कर समझाने की कोशिश की तो वह अपनी गलती मानने को तैयार नहीं हुआ और
आवेश में आकर निर्भया टीम से उलझते हुए मरने मारने पर उतारू हो गया। इस पर निर्भया टीम ने शख्स विनोद सांगर पुत्र श्रवण कुमार जाति हरिजन, उम्र 24 साल पुलिस थाना शिप्रापथ में गिरफ्तार करवाया।
