जयपुर, 16 अगस्त। नगर निगम जयपुर हैरिटेज में आयुक्त श्री राजेन्द्र सिंह शेखावत के निर्देश पर उपायुक्त सर्तकता एस के मेहरानिया के निर्देशन में नगर निगम जयपुर हैरिटेज सतर्कता शाखा ने बुधवार को परकोटे के मुख्य बाजारो व प्रमुख मार्गों से अस्थाई अतिक्रमण हटायें। आयुक्त शेखावत ने बताया कि निगम हैरिटेज के अस्थाई अतिक्रमण दस्ते ने मय पुलिस जाप्ता के बड़ी चैपड़, छोटी चैपड़, चांदपोल, संसार चन्द्र रोड़ सोडाला चैराहा से पुरानी चुंगी अजमेर रोड व अहिंसा सर्किल, सी स्कीम में कार्रवाई कर अस्थाई अतिक्रमण हटाया व 2 ट्रक सामान जब्त कर जनता मार्केट गोदाम में जमा करवाया मौके पर व्यापारियों से 18000 रूप्ये कैरिंग चार्ज वसूल कर उसकी रसीद काटी गई। आयुक्त ने बताया कि जयपुर शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाकर रखना हैरिटेज निगम का लक्ष्य है क्योंकी साफ-सफाई तभी होगी जब सड़को पर से अतिक्रमण हटाया जाएगा और इसके लिए सर्तकता शाखा की टीम प्रतिदिन परकोटे के बाजारों मेंजाकर अतिक्रमियों के विरूद्ध कार्रवाई कर रही है |
