जयपुर , 12 अगस्त | हरमाड़ा थाना पुलिस ने उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार थाना क्षैत्र में कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम रामसिहं केदिशा निर्देश में व सहायक आयुक्त वृत चौमूं कैलाश जिंदल के सुपरविजन में व मनीष कुमार शर्मा थानाधिकारी हरमाडा के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम ने दिनांक 11.08.2023 को कार्यवाही करते हुये नकबजनी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर चुराये गये जेवरात व अन्य सामान को बरामद किया गया है।हरमाड़ा थाना पर गठित टीम को लोहा मंडी, बड़ पीपली सीकर रोड, बेनाड फाटक व बेनाड रेलवे स्टेशन के आस-पास सुरागरसी हेतु नियुक्त किया गया, जिस पर आसूचना एकत्रित हुई व सामने आया कि थाना हाजा पर वर्ष 2019 में हुयी नकबजनी की वारदातों में चालान शुदा मुल्जिम विशाल उर्फ रामरख मालावत अपने गिरोह को संगठित कर
उनको हैंडल कर रहा है तथा वारदातों को अंजाम दे रहा है तथा अपने निवास स्थान से अन्य जगह पर निवास कर रहा है। जिस पर विशाल उर्फ रामरख मालावत की गतिविधियों पर नजर रखी गई। टीम ने सटीक सूचना पर विशाल उर्फ रामरख मालावत व उसके गैंग के सदस्य संजय मीणा व मनोज प्रजापत को माल सहित दस्तयाब किया गया हैं। अभियुक्त विशाल उर्फ रामरख मालावत, संजय मीणा व मनोज प्रजापत के कब्जे से मुकदमा पुलिस थाना हरमाड़ा में चुराया गया सामान बरामद किया जा चुका है, अन्य सामान के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है, जिससे अन्य वारदातें खुलने की संभावना है। अभियुक्त वारदात में चोरी की मोटरसाइकिल के नम्बर प्लेट बदलकर वारदात करते थे, इनके कब्जे से पुलिस थाना करधनी जयपुर पश्चिम के मुकदमा में चोरी गई मोटरसाइकिल होन्डा सीबी साईन बरामद की गयी है। उक्त अभियुक्तगण रात्रि में नावां नागौर में वारदात करने की फिराक में गये थे जिसकी सूचना पुलिस टीम को प्राप्त हुयी। जिस पर पुलिस टीम ने इनका पीछा कर गिरफ्तार किया गया है।
उक्त अभियुक्तगण अपने निवास स्थान पर निवास नहीं कर किराये से टोल टांटियावास के पास स्थित किराये के मकान में निवास कर रहे थे तथा यहां से ही वारदातों को अंजाम दे रहे थे। मुल्जिम दिन के समय विशाल उर्फ रामरख मालावत की चोरी की मोटरसाइकिल पर काॅलोनियों में बंद मकानों की रैकी कर चिन्हित करते। ये लोग उन्हीं घरों को निशाना बनाते जिनके बाहर ताला लटका हुआ होता तथा गेट के बाहर धूल जमी हुई होती और रात्रि के समय ताले तोड़कर कीमती जेवरात व अन्य सामान चुराकर ले जाते थे और उस कीमती जेवरात व अन्य सामान को औने पौने दामों में गिरवी रखकर व बेचकर अपने नशे के शौक को पूरा करते थे। आरोपी स्मैक व अन्य प्रकार के नशे के आदि हैं।
नशे का शौक पूरा करने के लिये करते हैं वारदात
अभियुक्त विशाल उर्फ रामरख मालावत के नशीला पदार्थ का सेवन की लत है जिसमें वह अपने सम्पर्क के सभी साथियों को भी नशा करना सिखा दिया तथा अपना शौक पूरा करने के लिए उक्त वारदात करना कबुल किया है।विशाल को बचपन से ही नशे की लत लग गई जिसके चलते नकबजनी की वारदात करने लगा तथा कई बार जेल भी चला गया लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ आज तक की सभी वारदातें नशा करके करना स्वीकार किया है। बेनाड रोड पर ऐसे युवा जो नशे के शौकीन है जिनको नशा करना सिखाता है फिर टास्क देकर नकबजनी व चोरी की वारदात करवाता है।
