जयपुर योगेश गोयल पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) ने बताया कि दिनांक 10.08.2023 को रात्रि समय करीबन 10.30 पीएम के आस पास पुलिस नियंत्रण कक्ष, आयुक्तालय, जयपुर पर सूचना प्राप्त हुई कि मानसरोवर इलाके में नारायण विहार इलाके से एक स्कॉर्पियो सवार व्यक्ति एक लडके का अपहरण कर ले गये | मिली ईतला पर पुलिस सर्किल मानसरोवर जयपुर दक्षिण में अभिषेक शिवहरे सहायक पुलिस आयुक्त, मानसरोवर के निर्देशन व मार्गदर्शन में पुलिस थाना मानसरोवर पर थानाधिकारी राण सिंह के नेतृत्व में कालूराम सउनि, कानि दामोदर, हरदयाल, चैनाराम, हनुमान की टीम का गठन किया जाकर अपहरण किये गये व्यक्ति तथा आरोपियों की तलाश जारी की गई।
प्रकरण की वारदात के संबंध में गठित पुलिस टीम को निर्देशित किया जाकर अपहरण की सचू ना पर अविलंब कार्यवाही करते हुये परिवादी कमल चौधरी से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर संबंधित मार्ग के सीसीटीवी कैमरों की चेकिंग की गई तो घटना में एक गाड़ी स्कॉर्पियो द्वारा परिवादी का पीछा करते हुये नारायण विहार तिराहा से अपहरण कर जोबनेर की तरफ जाना सामने आया जिस पर गठित पुलिस टीम ने अविलंब कार्यवाही करते हुये तथा परिवादी से प्राप्त मोबाईल नम्बरों की लोकेशन के आधार पर अपहृत व्यक्ति शंकर बाना सहित एक इनोवा गाडी नम्बर आरजे 14 युएफ 6500 को जोबनेर से दस्तयाब किया गया तथा अपहृत व्यक्ति के साथ ही आरोपी गोगराज, हेमराज, अमित सिंह , राजेन्द्र चैधरी को भी दस्तयाब किया जाकर प्रकरण की वारदात के संबंध में अनुसंधान किया जाकर गिरफ्तार किया गया।
