Saturday, December 6, 2025
Homeराजस्थानचोरी की मोटरसाइकिल के साथ आरोपी गिरफ्तार

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ आरोपी गिरफ्तार


जयपुर।  पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर श्रीमती राशी डोगरा डूडी ने बताया कि परिवादी हनुमान सहाय शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मैंने मेरी मोटरसाइकिल RJ 14 VB 4095 को दोपहर 1 बजे त्रिपोलिया बाजार में दुकान न. 244 के सामने खाड़ी की थी।  उसके 1 घंटे बाद दोपहर करीब 2 बजे जब मै वापिस आया तो मुझे मेरी  मोटरसाइकिल नहीं मिली उक्त प्रकरण की वारदात को ट्रेस आउट करने के विजेंद्र सिंह भाटी ( अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर -I ) व हेमंत जाखड़ ( सहायक पुलिस आयुक्त वृत माणक चौक ) जयपुर उत्तर के निर्देशन में दिलीप सोनी पु. नि. प्रभारी जिला टीम गुरु भूपेंद्र सिंह  पु. नि. थानाधिकारी माणक चौक के नेतृत्व एक टीम गठित की गई।  

उक्त टीम ने प्रकरण की वारदात को तकनीकी साधनो, सी सी टी वी फुटेज एवं मुखबीर खास से प्राप्त सूचना के आधार पर ट्रेस आउटकर आरोपी श्रवण उर्फ़ गौरी पुत्र नारायण दास जाति सिंधी को पुलिस थाना आमेर को  चोरी की मोटरसाइकिल के साथ  गिरफ्तार किया गया।  आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है और भी कई वारदातों के खुलासे की संभावना है वही मुल्ज़िम जयपुर शहर मे वाहन चोरो की गैंग के सदस्य है जो जयपुर शहर में पार्किग में खड़ी मोटरसाइकिल को चुरा लेता है बाद में चुराई गई मोटरसाइकिल को खुर्द बुर्द कर राजस्थान से बाहर बेचकर मोटी कमाई करता है। 

इस पूरी कारवाही के दौरान इनकी सराहनीय भूमिका रही दिलीप कुमार सोनी पु. नि. प्रभारी जिला टीम, झाबरमल सअनि, सुरेंद्रपाल हैड कानि, जय सिंह हैड कानि, काना राम हैड कानि , गंगाधर कानि , ओमवीर कानि, रजत कुमार कानि।  
 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular