जयपुर, 29 दिसम्बर | अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के महासंघ प्रमुख महेंद्र सिंह नेतृत्व में शहीद स्मारक पर एक दिवसीय विशाल धरना दिया गया। जिसमें प्रदेश भर के कार्मिकों में भारी आक्रोश और असंतोष के चलते हजारों की तादाद में दूर जिलों से कार्मिक शहीद स्मारक जयपुर पहुंचे। राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ, प्रबोधक संघ,शिक्षक संघ सियाराम, लैब टेक्नीशियन नर्सेज , ECG संघ, राजस्थान ग्रामीण जनता जल योजना,विद्यालय सहायक पंचायत शिक्षक संघ,ANM LHV संघ,आंगनबाड़ी संघ,RMRS एवं NGO संघ, सर्व दिव्यांग कार्मिक जन संघर्ष समिति, राजस्थान काउंसिल आफ डिप्लोमा इंजीनियर राजस्थान योग प्रशिक्षक महासंघ, एनिमल संघ राज.राजस्थान पशु मित्र संघ, नॉन TSP शिक्षक संघर्ष समिति, अखिल राजस्थान महिला एवं बाल विकास विभाग महिला पर्यवेक्षक संघ, राजस्थान राजस्थान नर्सेज भर्ती संघर्ष समिति सहित लगभग 55 घटक दलों ने भारी तादाद में कार्मिक जयपुर पहुंचे।
सभा को संरक्षक सियाराम शर्मा, महासंघ के महामंत्री विपिन प्रकाश शर्मा, जितेंद्र सिंह,मुख्य महामंत्री नवीन शर्मा, सज्जन सोनी, सुरेंद्र मीणा, मोहन सिंह राजावत, संतोष शर्मा सहित सभी के जिलों के जिला अध्यक्ष एवं सम्बद्ध प्रदेश अध्यक्षों ने सभा को संबोधित करते हुए कार्मिकों के कार्य न होने की प्रति सरकार के प्रति भारी नाराजगी की प्रकट की। महासंघ प्रमुख ने सभी कर्मचारी संगठनों को एकजुट होकर महासंघ के अगले आवाहन पर आन्दोलन के लिए तैयार रहना होगा। महासंघ शिष्टमंडल ने वार्ता की तथा अतिरिक्त मुख्य सचिव ने आश्वस्त किया कि जल्द माननीय मुख्यमंत्री महोदय के दिशा निर्देशन में बजट सत्र से पूर्व प्रत्येक संवर्ग के मांगपत्र पर वार्ता कर समस्या निवारण किया जायेगा ।महासंघ के प्रदेश महामंत्री विपिन प्रकाश शर्मा एवं प्रवक्ता जितेंद्र सिंह ने बताया कि बजट सत्र से पूर्व समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो कर्मचारियों के चरणबद्ध आंदोलन का आगाज किया जाएगा।
