जयपुर, 1 नवम्बर । जयपुर के निजी विद्यालय नीरजा मोदी स्कूल में कक्षा 6 में पढ़ाने वाली छात्रा स्कुल की छत से गिरने से मौत हो गयी | सूचना मिलने के बाद मानसरोवर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर हादसे की जांच में जुटी | घटना की जानकारी मिलने पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जांच के निर्देश दिए | साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी को स्कुल में व्यापक निर्देश दिए | इस दर्दनाक घटना ने पूरे शिक्षा जगत को झकझोर दिया है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि छात्रा ने स्कुल छत से गिरना महज दुर्घटना है या और कुछ है |
वही इस घटना पर सयुक्त अभिभावक संघ ने स्कुल पर आरोप लगाते बताया कि विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 6 की एक छात्रा ने कथित रूप से कक्षा अध्यापक की प्रताड़ना से आहत होकर पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। संघ के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल और प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू तत्काल मौके पर पहुंचे। दोनों ने लगभग चार घंटे तक विद्यालय परिसर में रहकर घटना की सच्चाई जानने का प्रयास किया, किंतु विद्यालय प्रशासन ने किसी भी प्रकार की जानकारी साझा करने से इनकार किया। इतना ही नहीं, जहां से बच्ची ने छलांग लगाई, उस स्थान से संबंधित साक्ष्य मिटाए जाने की कोशिशें भी देखी गईं, जो अपने आप में गंभीर सवाल खड़े करती हैं।
अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया कि प्रशासन व विद्यालय के रुख से यह प्रतीत होता है कि घटना को दबाने और अभिभावकों पर दोषारोपण करने की कोशिश की जा रही है। जांच के दौरान मानसरोवर थाना इंचार्ज द्वारा दिए गए बयान यह दुर्घटना भी हो सकती है और आत्महत्या भी से यह स्पष्ट होता है कि जांच पर विद्यालय का प्रभाव दिखाई दे रहा है। बच्ची महज़ 10 वर्ष की थी, जिसकी लंबाई लगभग 4.25 से 4.50 फीट रही होगी, जबकि बालकनी की दीवार और एंगल की ऊँचाई लगभग 4 फीट है। ऐसे में यह संभावना बहुत कम है कि बच्ची अपने आप गिर गई हो। यह जांच का विषय है कि यह आत्महत्या थी या किसी ने उसे धक्का दिया। संघ के पदाधिकारियों ने बच्ची के पिता विकास से भी संपर्क करने का प्रयास किया, किंतु परिवार गहरे सदमे में है। संघ का प्रतिनिधिमंडल कल परिवार से मिलकर सांत्वना प्रकट करेगा और शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच व दोषी विद्यालय प्रशासन पर सख्त कार्यवाही की मांग करेगा।
