Saturday, December 6, 2025
Homeधार्मिकरोशनी से जगमगाया गोविंद देवजी मंदिर, दीपावली पर रहेगी विशेष दर्शन व्यवस्था

रोशनी से जगमगाया गोविंद देवजी मंदिर, दीपावली पर रहेगी विशेष दर्शन व्यवस्था


जयपुर 18 अक्टूबर । गोविंद देवजी मंदिर में धन तेरस को छह दिवसीय रोशनी का शुभारंभ हुआ। शाम होते ही पूरा मंदिर प्रकाशित हो उठा। रोशनी भैया दोज तक रहेगी। रूप चतुर्दशी पर शाम को ठाकुरजी को पीली लंपा पोशाक धारण कराई गई। शाम को दीपदान किया गया। रूप चतुर्दशी पर राधाजी का पूजन किया जाएगा। दीपावली पर 20 अक्टूबर को गोविंद देवजी मंदिर में भारी दर्शनार्थी भीड़ को देखते हुए पुलिस और मंदिर प्रशासन ने निर्जला एकादशी की तर्ज पर विशेष दर्शन व्यवस्था की घोषणा की है। यह व्यवस्था मंगला से लेकर शयन झांकी तक प्रभावी रहेगी।

पुलिस प्रशासन के अनुसार मंगला झांकी के दर्शन प्रात: 4 बजे से 6:30 बजे तक होंगे। धूप झांकी प्रात: 7 बजे खोली जाएगी। दर्शनार्थियों का प्रवेश केवल मंदिर के मुख्य द्वार से ही होगा, जबकि जय निवास बाग से प्रवेश पूर्णत: निषेध रहेगा। मंदिर परिसर में जूता-चप्पल खोलने की कोई व्यवस्था नहीं होगी। दर्शनार्थियों के लिए दो अलग-अलग लाइनें बनाई गई हैं — एक जूता-चप्पल सहित और दूसरी बिना जूता-चप्पल के प्रवेश के लिए। जूता-चप्पल पहने भक्त मंदिर के बाहर बने रैंप से दर्शन कर सकेंगे, जबकि बिना जूता-चप्पल वाले भक्त मंदिर छावन में अंतरंग दर्शन कर सकेंगे।सभी दर्शनार्थी मंदिर की बड़ी परिक्रमा करते हुए मुख्य द्वार से निकास करेंगे। कंवर नगर एवं ब्रह्मपुरी से आने वाले भक्त जय निवास उद्यान एवं जनता मार्केट मार्ग से मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे तथा दर्शन बाद चिंताहरण हनुमानजी मार्ग से निकास करेंगे। इस दिन नि:शुल्क जूता घर बंद रहेगा।

मंदिर प्रशासन ने हृदय, डायबिटीज, बीपी या श्वास संबंधित रोगों से पीडि़त श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे भीड़ को देखते हुए मंदिर में न आएं। वे गोविंदम् एप पर ऑनलाइन दर्शन कर सकते हैं। साथ ही भक्तजन कीमती सामान, बैग, थैले, लेडीज पर्स या आभूषण लेकर न आएं। पानी की बोतल साथ रखें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या लावारिस वस्तु की सूचना तत्काल मंदिर प्रशासन या पुलिस थाना माणक चौक को दें ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular