जयपुर, 13 अक्टूबर। चांदपोल स्थित परकोटा गणेश मंदिर मे ब्रह्मलीन महंत कैलाश चंद शर्मा की प्रेरणा और उनके आशीर्वाद से 15 अक्टूबर को प्रथम पूज्य का वार्षिक पाटोंत्सव मनाया जाएगा। महंत अमित शर्मा ने बताया कि भगवान गणपति का प्रातः गंगाजल सुगंधित औषधीयो के गुनगुने जल से पंचामृत अभिषेक कराया जाएगा। साथ ही भगवान गणेश को नवीन चोला धारण कराकर नवीन पोशाक चांदी का मुकुट धारण कराया जाएगा भगवान की फूल बंगला छप्पन भोग की झांकी सजाई जाएगी । प्रथम पूज्य की महाआरती संत महंतों का सम्मान आशीर्वचन का आयोजन होगा । स्थानीय भजन गायको के द्वारा प्रथम पूज्य का होगा गुणगान । मंदिर परिसर को आकर्षक फूलों और लाइटिंग से सजाया जाएगा ।
