जयपुर, 8 अक्टूबर | अखिल राजस्थान राज्य वाहन चालक एवं तकनीकी कर्मचारी संघ के राजस्थान स्टेट मोटर गैरेज जयपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन सहकारिता राज्यमंत्री गौतम कुमार दक के मुख्य आतिथ्य मे संपन्न हुआ। इस अवसर पर मानसिंह मीणा कंट्रोलर स्टेट मोटर गैराज, गजेंद्र सिंह राठौड़ प्रदेश अध्यक्ष कर्मचारी महासंघ (एकीकृत) बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजयवीर सिंह ने की।
सहकारिता मंत्री दक ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रताप सिंह खुड़ी एवं कार्यकारिणी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर गजेंद्र सिंह राठौड़ तथा अजयवीर सिंह ने अपने उद्बोधन मे वाहन चालक संवर्ग की पदोन्नती, हार्ड ड्यूटी अलाउंस,ओवर टाइम सहित विभिन्न लंबित मांगों से अवगत कराया।गौतम कुमार दक, मानसिंह मीणा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी तथा वाहन चालक संवर्ग से संबंधित मांगों पर सकारात्मक से विचार करने का आश्वासन दिया। मंच संचालक राजकुमार यादव कविता पाठ कर शमां बांधा गया | प्रताप सिंह खुड़ी तथा लक्ष्मी नारायण मीणा ने पधारे हुए समस्त अतिथियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया एवं वाहन चालक संवर्ग की मांगों का ज्ञापन सौंपा।इस अवसर पर संघ के पदाधिकारी ज्ञानचंद जांगिड़,सतपाल सिंह,विजय सिंह,शंभू दयाल चौधरी,महिपाल सिंह, कुलदीप यादव, नरपत सिंह, प्रभु सिंह रावत, जगदीश योगी, राजेंद्र बरा, पांचु राम चौधरी,अशोक शर्मा, जितेन्द्र सिंह, सहित मोटर गैरेज एवं अन्य विभागों से सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।
