जयपुर, 29 सितम्बर । राजधानी जयपुर स्थित आर्य कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट को राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (RTU) द्वारा अचानक बंद कर देने से लगभग 200 छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया है। तीसरे वर्ष 5वें सेमेस्टर में पढ़ रहे छात्रों ने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन ने पहले ही फीस वसूल ली, और अब जब विश्वविद्यालय ने कॉलेज को बंद किया तो उन्हें जबरन कागजों पर हस्ताक्षर करवाकर धमकाया जा रहा है।

छात्रों का कहना है कि RTU अधिकारी भी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए केवल इतना कह रहे हैं कि दूसरा कॉलेज लो, नहीं तो खुद जानो यह बयान छात्रों के भविष्य के साथ खुला खिलवाड़ है। इस संदर्भ में छात्रों द्वारा पुलिस प्रशासन को 27 सितंबर को शिकायत भी दी गई थी किंतु पुलिस प्रशासन शिकायत लेकर चुपचाप बैठा विद्यार्थियों के उजड़ते भविष्य का तमाशा देख रहा है छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने अभी तक एफआईआर दर्ज कर जांच नहीं की जा रही है। सोमवार को सभी 200 छात्र कूकस स्थित कॉलेज में जुटे थे और न्याय की मांग को लेकर कॉलेज प्रशासन से मुलाकात भी की थी और कॉलेज के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन भी किया था। छात्रों की प्रमुख मांग है कि उन्हें उसी कॉलेज (आर्य कॉलेज) से ग्रेजुएशन पूरी करने दिया जाए, क्योंकि किसी अन्य संस्थान में अचानक स्थानांतरण उनकी पढ़ाई, करियर और आर्थिक स्थिति को पूरी तरह बर्बाद कर देगा।
