Saturday, December 6, 2025
Homeबिज़नेसजिले को स्वच्छ रखना व्यापारियों की पहली जिम्मेदारी – डॉ. मेवाड़

जिले को स्वच्छ रखना व्यापारियों की पहली जिम्मेदारी – डॉ. मेवाड़



जैसलमेर, 16 सितम्बर। फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (FORTI) की जैसलमेर में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने कहा कि जिले को साफ-सुथरा रखना व्यापारियों का पहला कदम होना चाहिए। स्वच्छ वातावरण से ही पर्यटन, व्यापार और समाज का विकास संभव है। बैठक में विशिष्ट अतिथि जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी रहे तथा अध्यक्षता फोर्टी राजस्थान ब्रांचेज चेयरमैन प्रवीण सुथार ने की।

डॉ. मेवाड़ ने कहा कि फोर्टी उद्योगों और व्यापार जगत की समस्याओं के समाधान, सरकार और उद्योग के बीच सेतु बनने, MSME, स्टार्टअप्स और महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ रोजगार सृजन और आर्थिक विकास की दिशा में सराहनीय कार्य कर रहा है। प्रवीण सुथार ने बताया कि फोर्टी आज हजारों सदस्यों के साथ राजस्थान के हर जिले में सक्रिय है और लगातार उद्योग, व्यापार और समाज के सर्वांगीण विकास के लिए कार्यरत है।

बैठक में सिटी पैलेस उदयपुर से डायरेक्टर बलवीर सिंह, पर्यटन व्यवसाय से श्रीकांत व्यास, जांगिड़ ग्लास से जेठमल जांगिड़, होटल एवं प्रॉपर्टी डीलर से अजय सिंह, जैसलकोट होटल से महावीर सिंह चौहान, श्रीकृष्णा एल्युमिनियम से जनक सुथार, मिस्टर डेजर्ट से धीरज पुरोहित, बीकानेर से मोहनलाल, कारपेंटर कॉन्टेक्ट से जीवन सुथार, तरुण फर्नीचर से प्रेमप्रकाश सुथार, मीडिया प्रभारी हरिवल्लभ पुरोहित, प्रकाश टांक, महेंद्र जांगिड़ कॉन्ट्रेक्टर, ताज गोरबंध पैलेस के जी.एम. रिषभ बंडेला सहित कई व्यापारी और उद्यमी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular