Saturday, December 6, 2025
Homeराजस्थानबच्ची के साथ दुष्कर्म कर भट्टी में जला देने की घटना को...

बच्ची के साथ दुष्कर्म कर भट्टी में जला देने की घटना को लेकर जाताया आक्रोश, बच्चियों और नारी की सुरक्षा नही कर सकती वह सरकार आमजन की सुरक्षा कैसे करेगी – सीपी जोशी , पूरे घटनाक्रम में कोताही बरतने वालों को तुरंत बर्खास्त किया जाए – सीपी जोशी



श्रीगंगानगर, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी गुरूवार को श्रीगंगानगर दौरे पर रहे, यहां पर उन्होंने भीलवाड़ा की कोटडी तहसील में 15 साल बी बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसे भट्टी में जला देने की घटना पर कडा आक्रोश जताते हुए कहा, यह घटना दिल धहलने वाली है । इस प्रकार की घटनाओं से राजस्थान कलंकित हो रहा है। मुख्यमंत्री गहलोत को शर्म के मारे इस्तीफा दे देना चाहिए, उनसे गृह मंत्रालय नहीं संभल रहा तो इस प्रकार कुर्सी से क्यों चिपके हुए है।
जोशी ने कहा बच्ची के परिवार वाले जब पुलिस के पास मदद मांगने गए तो मदद के बजाए उलटे सीधे सवाल पूछकर उन्हें परेशान किया गया। लेकिन जब परिवार गांव वालों की मदद से बच्ची की तलाश करता है तो कोयले की पांच गैरकानूनी भट्टीयों में से एक भट्टी जलती हुई दिखाई दी, जिसमें तलाश करने पर बच्ची का हाथ और कड़ा निकलता है। इस पूरे मामले में कोताही बरतने वालों को तुरंत बरर्खास्त किया जाना चाहिए।

जोशी ने कहा प्रदेश में एक के बाद ऐसी शर्मनाक घटनाएं हो रही है, यह वही भीलवाडा है जहां कुछ दिनों पहले एक बच्ची की बोटल में पेशाब डालने की घटना हुई, इसपर जब लोगों ने आक्रोश जताया तो उनपर लाठियां भाजी गई, बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हुई, यहां पर बच्चीयों और बेटियों को स्टाम्प पर बेच दिया जाता है। जो सरकार नारी और बच्चियों की सुरक्षा नहीं कर सकती वह आमजन की सुरक्षा कैसे कर पाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular