जयपुर, 7 सितम्बर । गोपालपुरा बायपास स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर त्रिवेणी नगर में अनंत चतुर्दशी पर्व भक्तिभाव से मनाया गया। आयोजन से जुड़े महेन्द्र काला व नरेश कासलीवाल ने बताया कि अनंत चतुर्दशी को प्रातः शांतिधारा का सौभाग्य धर्मश्रेष्ठि राजकुमार, अजय, विजय, नीलाकमल पांड्या परिवार एवं देवेंद्र, जितेन्द्र कासलीवाल परिवार को मिला। तत्पश्चात चौबीस भगवान की सामूहिक पूजन हुई। आयोजन के तहत सायं कलशभिषेक में मॉल का सौभाग्य समाजश्रेष्ठी विनोद सुरेन्द्र बेनाड़ा परिवार को प्राप्त हुआ। रात्रि में 48 दीपकों से भक्तांबर पाठ हुआ इस अवसर पर मन्दिर समिति, महिला मंडल एवं बड़ी संख्या में समाजगण उपस्थित रहे |
वहीं सिद्धार्थ नगर के जैन मंदिर में अनंत चतुर्दषी धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर श्रीजी की शांतिधारा व सामूहिक पूजान हुई। इस दौरान आसपास का क्षेत्र श्रीजी के जयकारों से गुंजायामान हो उठा। महेश बाकलीवाल ने बताया कि इस मौके पर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष महावीर रांवका, महामंत्री कैलाश भौंसां, उपाध्यक्ष बाबूलाल जैन बाकलीवाल, कोषाध्यक्ष कमलकांत गंगवाल संयुक्त मंत्री पारस बाकलीवाल सहित कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।
