कोटा, 22 अगस्त। विधायक संदीप शर्मा ने कहा है कि देश के विभाजन की बड़ी त्रासदी का सामना करने के बाद भी सिंधी समाज ने अपनी मेहनत और संघर्ष के बल पर सफलता की ऐसी मिसाल पेश की है जो सदियों पर याद रखी जाएगी। सिंध प्रांत में रहते हुए मध्य एशिया से दुनिया के कोने कोने में व्यापार का पर्याय बने इस समाज को सब कुछ छोड़कर भारत आना पड़ा लेकिन इन्होंने न तो अपने धर्म को छोड़ा और न ही अपनी संस्कृति को भूले। उनकी निष्ठा और कठोर परिश्रम के फलस्वरूप भगवान झूलेलाल ने अपना आशीर्वाद समाज पर बनाए रखा ।
विधायक शर्मा ने गुरूवार को पूज्य सिंधी पंचायत विज्ञान नगर द्वारा आयोजित श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव के तहत आयोजित एक पेड़ मां के नाम अभियान में वृक्षारोपण किया और बाधित बाल विकास केन्द्र के बच्चों को भोजन प्रसादी करवाई। इस अवसर पर मंदिर के नवनिर्मित सिंहद्वार का भी लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि चालिहा महोत्सव में भगवान झूलेलाल न केवल धार्मिक सहिष्णुता और एकता के मूल्यों को दर्शाता है, साथ ही जल पूजन के माध्यम से जल के महत्व को भी रेखांकित करता है। कार्यक्रम को पार्षद विवेक मित्तल, समिति अध्यक्ष सुंदरदास दलवानी, महासचिव महेश रूपचंदानी, संरक्षक विनोद अजवानी, उपाध्यक्ष लक्ष्मण अम्बवानी, संगठन मंत्री शंकर अम्बवानी, महिला मण्डल अध्यक्ष पायल वीरवानी आदि ने भी सम्बोधित किया।
