जयपुर ,जुलाई । अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ( एकीकृत ) की ओर से प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री भजन लाल से मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात कर महासंघ का 25 सूत्रीय मांगपत्र दिया । महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा ज्ञापन दे कर उस पर उच्च स्तरीय वार्ता द्वारा मांगों का निराकरण करने की मांग की गई। पदाधिकारीयो ने मांग करी कि वेतन विसंगतियों को जल्द दूर करने के लिए एक उच्च स्तरीय मंत्री मंडलीय कमेटी का गठन किया जाए जो कर्मचारी संगठनों का पक्ष सुनकर उनकी समस्याओं का निराकरण करें ।
वहीं पीएफआरडीए के खाते में राज्य कर्मचारियों की एनपीएस कटौती जमा राशि को जीपीएफ खाते में जमा किया जाए, एसीपी लाभ 9-18-27 के स्थान पर 8-16-24-32 वर्ष पर दिया जाए, सहायक प्रशासनिक अधिकारी को 3600 के स्थान पर 4200 ग्रेड पे दी जाए, बजट घोषणा के अनुसार ठेका कर्मचारियों को कार्मिक विभाग की संस्था के अंतर्गत आदेश जल्द जारी किया जाए ।
प्रतिनिधि मंडल को मुख्यमंत्री ने शीघ्र वार्ता का आश्वाशन दिया। प्रतिनिधि मंडल में गजेन्द्र सिंह के साथ देवेन्द्र सिंह नरूका वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री मोहन लाल शर्मा, ओम चौधरी, शिव कुमार, सर्वेश्वर शर्मा संयुक्त महामंत्री, अजयवीर सिंह प्रदेश अध्यक्ष तकनीकी कर्मचारी संघ, पप्पू शर्मा प्रदेश अध्यक्ष पीडब्लूडी श्रमिक संघ, नरपत सिंह प्रदेश अध्यक्ष सहायक कर्मचारी संघ, लक्ष्मीनारायण अध्यक्ष एनयुलम, हनुमान सहाय मनोहर सिंह, एव शशि शर्मा नाथू सिंह गुर्जर राहुल यादव अन्य लोग उपस्थित रहे।
