माउन्ट आबू, 9 जुलाई | दिनांक 01 जुलाई को माउंट आबू नगर पालिका परिसर में राजस्थान पत्रिका के स्थानीय संवाददाता हरिपाल सिंह के साथ बेरहमी से हुई मारपीट को लेकर आज आई एफ डब्ल्यू जे संगठन की सिरोही जिला इकाई से जुड़े सैकड़ों पत्रकारों सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों को साथ लेकर माउंट आबू में एकत्रित होकर पैदल रैली निकाली और पुरजोर स्वर में राज्य सरकार से मांग की कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए और पत्रकार सुरक्षा कानून को राज्य में यथाशीघ्र लागू किया जाए ।
साथ ही आई एफ डब्ल्यू जे संगठन द्वारा चेतावनी भी दी जाती है कि यदि इस प्रकरण में शीघ्र अति शीघ्र संतोषप्रद कार्रवाई नहीं की जाती है तो पूरे राज्य में पत्रकारों को सड़को पर उतरने को मजबूर होना पड़ेगा |
