भरतपुर 1 अगस्त। ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत शहर में जमीनी विवादों में हो रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए भरतपुर पुलिस, प्रशासन और वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से शीशम तिराहे के नजदीक घना पक्षी विहार के बगल में नेशनल हाईवे 21 स्थित जमीन पर बदमाश शेरा पहलवान व उसके अन्य साथियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। इको सेंसेटिव जोन में होने के बावजूद बदमाश ने जमीन पर कर अवैध निर्माण कर रखा था।
एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि भू माफियाओं के खिलाफ भरतपुर पुलिस जीरो टॉलरेंस नीति अपना रही है। घना पक्षी विहार के पास नेशनल हाईवे 21 स्थित बिवादित जमीन पर बदमाश शेरा पहलवान और उसके साथियों द्वारा उपखंड न्यायालय से स्टे होने के बावजूद जमीन की चारदीवारी कर टीनशेड डाल कर अवैध कब्जा कर रखा था। मंगलवार सुबह करीब 6:00 बजे पुलिस, प्रशासन और वन विभाग की टीम ने कार्रवाई कर अवैध अतिक्रमण को भी धराशाई कर दिया।
कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र शर्मा, एसडीएम देवेंद्र परमार और वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। मौके पर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीओ नरेंद्र सिंह, एसएचओ सेवर अरुण सिंह मय क्यूआरटी तथा पुलिस लाइन भरतपुर के 50 पुलिसकर्मियों का जाब्ता मौजूद था।
