जयपुर, 18 जून । शहर, जलदाय विभाग में कार्यरत तकनीकी कर्मचारियों की नई भर्ती ,शहरी जल योजना में कार्य कर्मचारियों की वरिष्ठता सूची, नियमित कर्मचारियों की डीपी सी, श्रमिक आवास गृह एवं पंप हाउस की मरम्मत,बकाया चल रहे चयनित वेतनमानों को शीघ्रनिमटाने ,सेवानिवृत्ति से पूर्व कर्मचारियों पी पी पीओ जारी करवाने, सहित अन्य मांगों को लेकर आज राजस्थान वाटर वर्क्स जिला अध्यक्ष शाहिद उद्दीन खान के नेतृत्व में कर्मचारियों ने पानीपेच स्थिति अधिशासी अभियंता कार्यालय विकास शर्मा के कार्यालय के बाहर नारे बाजी,कर प्रदर्शन किया ।
संघ के व्रत अध्यक्ष ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि हमने जयपुर शहर के आठ डिविजनों में ज्ञापन देने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की ,कर्मचारियों की विभाग में 1992 के बाद तकनीक कर्मचारी की भर्ती नहीं हुई जिनका निचले स्तर से नई भर्ती का प्रपोजल नहीं बन कर जाता नहीं तकनीकी कर्मचारियों की स्थाई वरिष्ठता सूची भी जारी नहीं कार्रवाई जारी नहीं सरकारी आवास पंप हाउस और ना ही कार्यालय में रंग सफेदी के अलावा उनकी मरम्मत भी नहीं करवाई जा रही जिसकी वजह से मौजूद कर्मचारी 10 से 15000 रुपए हाउस रेंट कटवाने के बाद भी बारिश के दिनों में टपकती छत के नीचे रहना पड़ता है करंट भी आ जाता है कई बार जिनकी उच्च अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन अभी तक इनका निचले स्तर से प्रस्ताव बनाकर नहीं जाता कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति से पूर्व पी पीओ भी जारी नहीं होता रिटायरमेंट होने के बाद भी कार्यालय से चक्कर लगाना पड़ता है इन सभी मांगों को लेकर कर्मचारियों में आक्रोश था आक्रोशित कर्मचारियों ने अधिशासी अभियंता का घेराव,कर प्रदर्शन किया उसके बाद लंबी मांगों को लेकर चर्चा हुई चर्चा के बाद अधिशासी अभियंता विकास शर्मा ने संघ के प्रतिनिधि मंडल को विश्वास दिलाया की 15 दिवस में सभी मांगों का निस्तारण कर दिया जाएगा ।
वार्ता के बाद कर्मचारी सरकारी क्वार्टर को लेकर क्वार्टर रिपेयरिंग के मामले पर संतुष्ट नहीं तो कर्मचारी नारेबाजी करते हुए अधीक्षक अभियंता सुरेंद्र सिंह राठौर के कार्य कक्ष में पहुंचे और हाल ही दो दिन की हल्की बारिश में भी सरकारी कार्यालय पंप हाउस वह विभाग के सरकारी क्वार्टर टपकते वह करंट आने के बारे में बताया और कहा कि कभी भी छत गिर जाए या अगर करंट आ जाए तो बड़ा हादसा हो सकता है इन्हें तुरंत ठीक करवाने की मांग की और चेतावनी जी की अगर इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ आंदोलन करेंगे । राठौर ने पदाधिकारी को भरोसा दिलाया कि मैं मौके पर जाकर जर्जर हालत में जो भी पंप हाउस है क्वार्टर है या ऑफिस है उन्हें ठीक करवाऊंगा तब जाकर कर्मचारी शांत हुए इस मौके पर संघ के प्रदेश प्रवक्ता बाबूलाल शर्मा उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह शेखावत जयपुर जिला अध्यक्ष शाहिद उद्दीन व्रत अध्यक्ष ओमप्रकाश मीणा कोषाध्यक्ष प्रभु सिंह रावत, विजय सिंह, राम प्रताप मीणा, राम बक्स, लक्ष्मण शर्मा, नरेंद्र सिंह, गोकुल सिंह, शब्बीर भाई, गोपाल लाल वर्मा, अशोक सेन, लालचंद शर्मा, कालूराम शर्मा, अजय सिंह राठौड़, अब्दुल कलाम, सुरेश सैनी, राजकुमार यादव, गोपाल गुर्जर, टेक बहादुर, रामजीत यादव, गोविंद प्रसाद, राजकुमार, सत्यम अग्रवाल, अशोक बोहरा, पूर्ण सैनी, प्रेमचंद डाबी, समुंदर सिंह, शंकर सिंह, आरिफ खान, दीनदयाल, विजय कुमार सहित कई कर्मचारी नेता उपस्थित रहे ।
