जयपुर, 11 जून। पिछले दिनों गणपति नगर विकास समिति रामपुरा रोड के क्षेत्रवासियो ने पानी की मांग को लेकर सहायक अभियंता कार्यालय नगर उपखंड सेकेंड दक्षिण सांगानेर के कार्यालय में सहायक अभियंता गौरव सांवरिया के खिलाफ जनता की अनसुनी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया था
प्रदर्शन की सूचना मिलती ही अधिशासी अभियंता सुभाष शर्मा रामपुरिया रोड स्थित क्षेत्र में पहुंचे तो पाया कि वहां के करीब 200 घरों में करीब 1 महीने से बहुत कम प्रेशर से पानी आ रहा है ।
शिकायत पर कार्यवाही करते हुए शर्मा ने तुरंत ही सहायक अभियंता को निर्देश दिए की शीघ्र ही 8 इंची पाइप लाइन से लाइन जोड़ने के आदेश दिया। जिस पर कार्रवाई करते हुए आज 8 इंची पाइपलाइन से मिलान कर पानी चालू कर दिया जिससे क्षेत्र वासियों को अच्छे प्रेशर से पानी मिलना शुरू हो गया है जिस पर समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने जलदाय अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
