जयपुर, 21 मई | आज निदेशालय पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग में राजस्थान एकाउंट्स एसोसिएशन की आमसभा में रामावतार मीणा सहायक लेखाधिकारी देते द्वितीय को विभागीय समिति निदेशालय पेंशन के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया। उल्लेखनीय है कि मीणा प्रांतीय प्रतिनिधि राजस्थान अकाउंट्स एसोसिएशन के पद पर भी निर्वाचित हो चुके है।
