जयपुर, 3 मई। ऑल इंडिया गवर्नमेंट नर्सेज फेडरेशन का चुनाव लेडी हार्डिंग कॉन्फ्रेंस हॉल नई दिल्ली में आयोजित किया गया जिसमें नेशनल एडवाइजरी के खुराना सेकेट्री जनरल, अनिता पवार राष्ट्रीय अध्यक्ष रिंकी डांग राजस्थान से खुशीराम मीणा नर्सिंग ऑफिसर सवाई मानसिंह चिकित्सालय जयपुर को ऑल इंडिया गवर्नमेंट नर्सेज फेडरेशन का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया।
ऑल इंडिया गवर्नमेंट नर्सेज फेडरेशन भारत के नर्सेज का एक मात्र संगठन है जो सभी राज्यों के संगठनों के लिए अंब्रेला का कार्य करता है। नर्सेज के वेलफेयर एवं उत्थान के लिए कार्य करना संगठन का मूल उद्देश्य रहता है इस संगठन से लगभग बीस लाख नर्सेज जुड़े हुए है जिसकी स्थापना जी के खुराना आयरन लेडी ऑफ नर्सेज द्वारा 1988 में की गई थी। मीणा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद राजस्थान के नर्सेज में खुशनुमा माहौल है।
