जयपुर, 10 अप्रैल। गलता गेट स्थित मंदिर श्री कनक बिहारी मंदिर में चल रही भागवत कथा में आज कृष्ण जन्म हुआ । भागवत कथा में महामंडलेश्वर सियाराम दास महाराज के सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा आनंद उत्सव धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम संयोजक पंडित राजकुमार चतुर्वेदी ने बताया कि आचार्य राजेश्वर ने कथा में जैसे ही स्वागतम कृष्णा सुस्वागतम कृष्णा नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की कहा तो सभी श्रद्धालु नाच नाच कर एक दूसरे को बधाई देने लगे साथ बधाई गान हुआ उसके बाद कृष्ण जन्म की उछाल की गई । इसके बाद महा आरती हुई । भागवत कथा में कल बाल कृष्ण लीलाओं के साथ गोवर्धन पूजा छप्पन भोग झांकी सजाई जाएगी ।
