Tuesday, April 22, 2025
Homeराजस्थानमाली सैनी समाज का होली मिलन समारोह हुआ

माली सैनी समाज का होली मिलन समारोह हुआ



कोटा, 24 मार्च। माली सैनी सेवा संस्थान कोटा ने बालिका छात्रावास मुकुंदरा बिहार में होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया । अध्यक्ष देवकरण सुमन ने बताया कि मुख्य अतिथि डॉ दुर्गा शंकर सैनी, अध्यक्षता गुरु नाथूलाल पहलवान,विशिष्ट अतिथि गजेंद्र सुमन,उपाध्यक्ष रमेश सुमन , रामप्रसाद ,जीआरपी थाना सी आई अशोक सैनी, बी एल सैनी रहे ।

सभी ने कहा कि छात्रावास के विकास में आर्थिक रूप से कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और सब मिलकर दोनों छात्रावास का विकास करेंगे । कार्यक्रम संबोधन में अध्यक्ष देवकरण सुमन ने बताया कि बालिका छात्रावास की प्रगति पर निरंतर 15 वर्षों से अथक प्रयासों से 2 छात्रावास खड़े करने में पूरी टीम ने परिश्रम किया सभी का आभार व्यक्त किया।

फूल माली विकास संस्था अध्यक्ष बाल कृष्ण सुमन ने राजनीतिक चर्चा में भाग लेते हुई समाज सेवी डॉ दुर्गा शंकर सैनी को राजनीतिक नियुक्ति की मांग पुन उठाई उन्होंने कहा कि पूर्व में भी माननीय लोकसभा अध्यक्ष जी से संपूर्ण सदन ने युवक युवती परिचय सम्मेलन में नियुक्ति की मांग रखी थी किंतु मांग पूरी नहीं हुई और बारा जिलाध्यक्ष को पद से हटना पर रोष प्रकट किया जिस पर सर्व सम्मति से समर्थन किया । रामकल्याण वर्मा ने लेखा जोखा रखा एकजुटता पर जोर दिया
पुरूषोतम अजमेरा और बंशीलाल सुमन ने मृत्यु भोज बंद करने की बात कही विभीषण मेला समिति अध्यक्ष ने कहा कि हमें ताकत दिखानी राजनीतिक पार्टियां तभी हम लाभ देगी मंच संचालन रामगोपाल जी सुमन के कविताओं और पंक्तियों से किया ।

कार्यक्रम आयोजक टीम देवकरण सुमन, बंशीलाल , रमेश चंद ,एडवोकेट सत्यनारायण, माली,रामकल्याण वर्मा,बृजमोहन सुमन,कवि भंवर सुमन,कैलाश चंद,सुरेश सैनी,दिनेश मालाकार राजाराम सुमन, महावीर सुमन ,ज़ोधराज ,बाबू लाल सुमन सहित कई प्रमुख पदाधिकारी समाज बंधु उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular