जयपुर, 15 मार्च। जयपुर गारमेंट क्लब ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सीतापुरा और मानसरोवर की प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग गारमेंट इकाइयों के सदस्यों के साथ मिलकर ‘होली स्नेह मिलन समारोह 2025’ का भव्य आयोजन किया। यह समारोह मुलबरी फार्म, प्रहलादपुरा में आयोजित हुआ, जहां सभी ने लाइव म्यूजिक और फूलों से होली खेलकर धूमधाम से त्योहार मनाया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष दीपक जैन, महासचिव अशोक गुप्ता, ट्रेजरार अमित जिंदल, जॉइंट सेकेट्री सिद्धार्थ जैन और उपाध्यक्ष केशव शुक्ल ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए उन्हें होली की शुभकामनाएं दीं। कार्यकारिणी मेंबर्स शंकर जोशी, किशन भागचंदानी, धीरज बापलवत, मनीष गर्ग और पूर्व महासचिव प्रकाश चांडक ने भी सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान सभी सदस्यों ने एक-दूसरे के गले मिलकर होली की बधाईयां दीं और खुशियों का आदान-प्रदान किया। इस आयोजन ने सभी को एकजुट होकर होली के पर्व की खुशियों को साझा करने का अद्भुत अवसर प्रदान किया।
