जयपुर, नगर निगम जयपुर हैरिटेज महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर के निर्देश पर उपायुक्त एस के मेहरानिया के निर्देशन में सतर्कता शाखा ने सोमवार को परकोटे के मुख्य बाजारों व प्रमुख मार्गों से अस्थाई अतिक्रमण हटाये ।
श्रीमति गुर्जर ने बताया कि निगम हैरिटेज के अस्थायी अतिक्रमण दस्ते ने मय पुलिस जाप्ता द्वारा होटल जनपथ, श्याम नगर, दानापानी रेस्टोरेन्ट बड़ी चैपड़ चाँदी की टकसाल जौहरी बाजार आदि स्थानों पर कार्रवाई कर अस्थाई अतिक्रमण हटाया व 3 ट्र्क सामान जब्त कर जनता मार्केट गोदाम में जमा करवाया।
श्रीमति गुर्जर ने बताया की निगम परकोटे के बाजारों व प्रमुख मार्गों से अतिक्रमण हटाने के लिए हर यथासंभव प्रयास कर रहा है जिससे की जयपुर को जल्द से जल्द स्वच्छ व सुन्दर बनाया जा सकें।

