Wednesday, January 28, 2026
Homeराजस्थानकॉलोनीवासियों ने पार्क की सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश

कॉलोनीवासियों ने पार्क की सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश


जयपुर, 9 फरवरी । वार्ड 44, करधनी कॉलोनी के पार्क में प्लास्टिक की थैलियां देखकर घूमने आए लोगों ने स्थानीय निवासी दिलीप सिंह चौहान के मार्गदर्शन पर खुद ही सफाई करने के लिए आगे आते हुए सफाई कार्य में सहयोग किया। चौहान ने बताया कि जब वह गार्डन में घूमने गए, तो उन्होंने नई जिम के पास कुछ प्लास्टिक की थैलियां और कचरा फैला हुआ पाया। अपनी सोच के अनुसार, अवसर दरवाजे पर दस्तक नहीं देंगे, बल्कि आपको खुद उन्हें तलाशना होंगे । इसी सोच के अनुरूप, उन्होंने जिम के सभी युवकों की मदद से जिम के पास फैली हुई सभी प्लास्टिक की थैलियों को एकत्रित करके कचरा दान में डाला।

उनके इस कार्य को देखकर स्वैच्छिक रूप से कार्य में शामिल हुए हरीश शेखावत ने उनकी प्रशंसा की और सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। स्थानीय निवासी मनोज वर्मा और संजय कुमावत ने भी इस सफाई में सहयोग कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। दिलीप चौहान ने बताया कि पर्यावरण और स्वच्छता किसी एक नागरिक या संस्था की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने पहले भी लोगों को सफाई और पर्यावरण के प्रति जागरूक किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular