Wednesday, January 28, 2026
HomeBlogआरपीएफ के कॉन्स्टेबल ने की अंधाधुंध फायरिंग 4 जनो की हुई मौत, मरनेवालों में...

आरपीएफ के कॉन्स्टेबल ने की अंधाधुंध फायरिंग 4 जनो की हुई मौत, मरनेवालों में एक आरपीएफ का  एएसआई भी 

मुंबई.  जयपुर से मुंबई सुपरफ़ास्ट ट्रेन में आर पी एफ के कांस्टेबल ने  महाराष्ट्र के पालघर स्टेशन के पास अंधाधुंध फायरिंग कर 4 लोगो को मौत के घाट उतार दिया । हादसे में आरपीएफ के एएसआई और तीन यात्रियों की मौत हो गई।वहीं, मृतक एएसआई टीकाराम दादर आरपीएफ में तैनात थे। वह राजस्थान के सवाई माधोपुर के निवासी थे। पालघर मुंबई से करीब 100 किलोमीटर दूर है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी कॉन्स्टेबल चेतन मानसिक रूप से अस्थिर है। चेतन ने अचानक चलती ट्रेन में एएसआई टीका राम पर फायरिंग की. इसके बाद चेतन दूसरी बोगी में गया, जहां उसने तीन यात्रियों पर फायरिंग की। कॉन्स्टेबल चेतन ने चारों की हत्या के बाद भागने का प्रयास किया. उसने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी और मीरा रोड के पास ट्रेन से कूद गया. हालांकि, बाद में उसे जीआरपी के जवानों ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.आरोपी चेतन मुंबई सेंट्रल आरपीएफ में तैनात है। वह पहले गुजरात कार्यरत था। कुछ दिन पहले उसका ट्रांसफर मुंबई में हुआ था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular