जयपुर, 16 जनवरी | विभिन्न कर्मचारी संगठनों को बजट से पूर्व परिचर्चा के लिए मुख्यमत्री ने बुलाया गया | जिसमें लैब टेक्नीशियन संघ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने शैक्षणिक प्रशैक्षणिक योग्यता के अनुरूप हरियाणा की खट्टर सरकार के पहले ही कार्यकाल की भांति ग्रेड में 4200 की मांग भी राजस्थान में पूरी करने की बात रखी ,आज राजस्थान में लैब टेक्नीशियन को ग्रेड पे 2800 मिल रही है|
लैब टेक्नीशियन के 17 साल पुराने स्टाफिंग पैटर्न को बदलने की मांग रखी जिसमें जांच और मरीज का भार 10 गुना बड़ा, लेकिन लैब टेक्नीशियन संवर्ग के पदों में वृद्धि नहीं हो पाई है एवं गैर वित्तीय मांग जो कि वित्त विभाग एवं कार्मिक विभाग से अनुमोदित है , के उपरांत लैब टेक्नीशियन के पदनाम परिवर्तन के जल्द नोटिफिकेशन की मांग रखी गई | जिस पर माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी एवं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने संवेदनशीलता के साथ सुना जिससे संघ को उम्मीद जगी है इस समस्या का जल्द समाधान हो पाएगा |
