Wednesday, April 23, 2025
Homeधार्मिकप्रयागराज महाकुंभ में 16 जनवरी  से श्री राम कथा आरम्भ 

प्रयागराज महाकुंभ में 16 जनवरी  से श्री राम कथा आरम्भ 



जयपुर, 13 जनवरी | मंदिर श्री गीता गायत्री जी पंडित राजकुमार चतुर्वेदी के सानिध्य में प्रयागराज महाकुंभ में 16 से 20 जनवरी तक श्री राम कथा का भव्य आयोजन होगा | व्यास पीठ पर पातालपुरी पीठाधीश्वर महंत बालक दास अपने मुखारविंद से सबको राम कथा का रस स्वादन करेंगे | इसी क्रम में गोविंद देव जी मंदिर से कुंभ की कलश यात्रा को रवाना किया गया | इस दौरान विधायक बालमुकुंद आचार्य गोविंद देव जी मंदिर उत्तराधिकारी मानस गोस्वामी , पंडित राजकुमार चतुर्वेदी, नहर के गणेश जयकुमार मानव, परकोटा गणेश जी अमितमनी, पंचमुखी हनुमान जी रामराज त्यागी, सिध्दीविनायक नलिन शर्मा,  कांवटिया के खुरे  श्याम मंदिर के  लोकेश शर्मा, पुजारी संघ के कमलेश,  सवाई मानसिंह अस्पताल नर्सिंग स्टाफ अध्यक्ष नाथू सिंह गुर्जर, देवेश शर्मा, हर्षित गोयल, अभिषेक गुप्ता मौजूद रहे | 

मंदिर प्रवक्ता नीतीश चैतन्य चतुर्वेदी ने बताया विधायक बालमुकुंद आचार्य और राजकुमार चतुर्वेदी ने देहली पूजन कर गोविंद देव जी से आशीर्वाद और मनोकामना की सभी के लिए कुंभ यश वैभव कीर्ति की वर्षा करे|  गोविंद देव जी उत्तराधिकारी मानस गोस्वामी ने पोथी धारण कर मुख्य द्वार तक साथ आए और आशीर्वाद स्वरुप प्रसाद और दुपट्टा प्रदान किया | बैंड वादन की सुमधुर लहरियो के मध्य महिलाओं ने मंगल गीत गाते नाचते उछलते कुंभ की ओर रवाना हुए‌ 31 महिलाएं रेल से कुंभ की और रवाना होगी |  बाकी अपने-साधनों से कुंभ की तरफ रवाना होकर 15 तारीख रात्रि में पहुंचकर 16 से श्री राम कथा का आनंद लेंगे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular