जयपुर, 10 जनवरी | राजस्थान प्रदेश पंजाबी महासभा राजापार्क व्यापार मंडल के अध्यक्ष रवि नैय्यर ने बताया कि लोहड़ी पर्व का पंजाबी समुदाय में विशेष महत्व हैं जिसके आयोजन 13 जनवरी सोमवार को शाम 7 बजे राजापार्क के मुख्य चौराहे पर लोहड़ी प्रज्वलन किया जाएगा जिसमें कि गौ काष्ठ, गौ का देशी घी,31 जड़ी बूटियों वे हवन सामग्री के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के लोहड़ी प्रज्वलित की जाएगी। पर्यावरण संरक्षण के लिए पिछले छह वर्षों से राजस्थान प्रदेश पंजाबी महासभा राजापार्क व्यापार मंडल की और से लकड़ी की जगह गौ काष्ठ का उपयोग किया जा रहा हैं लोहड़ी प्रज्वलन, होलिका दहन, मांगलिक कार्यों एवम् हवन आदि के लिए गौ काष्ठ राजापार्क आर्य समाज में उपलब्ध होता हैं। लोहड़ी प्रज्वलन के लिए 6 किलो की पेकिंग 100 रुपए में और 12 किलो की पेकिंग 200 रुपए में दी जा रही हैं जिससे प्राप्त राशि बगरू स्थित रामदेव गौ शाला में भेजी जाएगी जिससे कि वहां रहे रही गौ माता के कार्यों में लगाया जाएगा।
महामंत्री मेहर परनामी उपाध्यक्ष राजीव आहूजा वे सर्व मंगल सेवा समिति के संजीव नारंग ने बताया कि लोहड़ी पर्व को लेकर व्यापारियों वे स्थानीय लोगों में विशेष उत्साह हैं इस लोहड़ी समारोह में सभी व्यापारी वे स्थानीय निवासियों का समारोह संबंधी सभी व्यवस्थाओं में सक्रिय योगदान रहेगा।इस लोहड़ी समारोह में आए हुए नवविवाहित दंपतियों, नवजात शिशुओं,देश और प्रदेश के लिए भी विशेष पूजा अर्चना की जाएगी।इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम जिसमें कि पंजाबी ढोल पर पंजाबी गाने,भांगड़ा, गिद्दा आदि का भी आयोजन आकर्षण का केंद्र रहेगा और प्रसाद में गुड़ चीनी की रेवड़ी, मूंगफली,पिंड खजूर, मक्के के फुले, गजक आदि का वितरण किया जाएगा। राजस्थान प्रदेश पंजाबी महासभा के जितेंद्र सचदेवा,सरदार लक्की सिंह कपूर, सरदार राजन सिंह, गुलशन मक्कड़, आशु भाटिया आदि भी इस भव्य कार्यक्रम के सफल आयोजन की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
