जयपुर, 29 दिसम्बर | गलता गेट स्थित मंदिर श्री गीता गायत्री जी पंडित राजकुमार चतुर्वेदी के सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस पर नंदलाल की बाल लीला और गोवर्धन पूजा की गई | प्रवक्ता नीतीश चैतन्य चतुर्वेदी ने बताया कि व्यास पीठ पातालपुरी पीठाधीश्वर महंत बालक दास महाराज ने सबको नटखट नंदकिशोर माखन चोर की माखन लीलाओं का बड़ा भावपूर्ण वर्णन किया | उसके बाद सबको वृंदावन ले जाकर गोवर्धन पूजा कराई | साथ ही गोवर्धन पर्वत का का महत्व समझाया कि गोवर्धन पूजा गौ माता पर्यावरण और प्रकृति के सामंजस्य का पर्व है | गोवर्धन पूजा हमें प्रकृति के साथ रहने की सीख देती है | इस दौरान कथा में हेरिटेज नगर निगम मेयर कुसुम यादव, अजय यादव, वरिष्ठ कानून विज्ञान अच्छी गणेश,समाजसेवी सुरेश मिश्रा, खेतड़ी प्रधान मनीष गुर्जर, डॉ एस पी यादव, राजस्थान जैन सभा की नवनिर्वाचित महिला सदस्य राखी जैन लाडली जी मंदिर महंत संजय, कैलाश गौड़ , महामंडलेश्वर भरतपुर सहित अनेक गणमान्य ने व्यक्ति मौजूद रहे ।
