Wednesday, January 28, 2026
Homeराजनीतिभजनलाल सरकार प्रदेश को नित नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए कटिबद्ध 

भजनलाल सरकार प्रदेश को नित नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए कटिबद्ध 


जयपुर,  23 दिसम्बर। राजस्थान की भजनलाल सरकार गत एक वर्ष में प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में कामयाब रही है। पिछले वर्ष 15 दिसंबर 2023 को शपथ ग्रहण करने के साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश को विकास की राह पर ले जाने के लिए कड़ा परिश्रम शुरू कर दिया।  इसी का परिणाम है कि आज राजस्थान देश में सौर ऊर्जा एवं अक्षय ऊर्जा क्षमता में देश में प्रथम स्थान पर है। केंद्र की योजनाओं को प्रदेश में बेहतर तरीके से क्रियान्वित करने का परिणाम है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वर्ष 2024-25 में आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध जारी स्वीकृति एवं प्रथम किश्त में राजस्थान का प्रथम स्थान है।

वही प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम- जनमन) के अंतर्गत बारां जिले में 90 PVTG वन धन विकास केन्द्रों का गठन किया गया है, जिसके अंतर्गत सहरिया जनजाति की 15,878 महिलाओं को लाभान्वित किया जा रहा है। पीएम-जनमन अभियानांतर्गत आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध जारी प्रतिशत स्वीकृति में राज्य का प्रथम स्थान है। प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना में पथ विक्रेताओं को सर्वाधिक ऋण वितरण कर लाभान्वित करनें के लिए, एक से तीन लाख की आबादी वाली निकाय की श्रेणी में राज्य की हनुमानगढ़ नगर परिषद को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पुरस्कृत किया गया है। दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत बडे राज्यों की श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर, राज्य का तीसरा स्थान प्राप्त करने पर आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पुरस्कृत किया गया। राज्य का देश में ऑनलैण्ड क्रूड उत्पादन में गुजरात राज्य के बाद द्वितीय स्थान एवं प्राकृतिक गैस उत्पादन में असम राज्य के बाद दूसरे स्थान पर है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular