Saturday, December 6, 2025
Homeराजस्थानमास्टर ट्रेनर्स ने महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम की बारीकियों...

मास्टर ट्रेनर्स ने महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम की बारीकियों बताई 



जयपुर, 29 नवंबर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले में संचालित सक्षम जयपुर अभियान के तहत शुक्रवार को महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम, 2013 के विषय पर एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। महिला अधिकारिता विभाग की आयुक्त श्रीमती नीतू राजेश्वर की अध्यक्षता में आयोजित आमुखीकरण कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर्स ने 400 से अधिक राजकीय एवं गैर राजकीय अधिकारियों एवं कर्मियों को अधिनियम की बारीकियों से रूबरू करवाया।

महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक डॉ. राजेश डोगीवाल ने बताया कि कार्यशाला में राष्ट्रीय महिला आयोग के प्रतिनिधि श्री रितेश नानगिया एवं प्रोफेसर मरियम इरशाद बेग ने महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण,प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम, 2013 के विषय पर जानकारी दी, साथ ही अधिनियम की अनुपालना में आंतरिक शिकायत समिति का गठन किया जाना अनिवार्य बताया।कार्यशाला में अतिरिक्त निदेशक,महिला अधिकारिता श्रीमती सीमा शर्मा, उपनिदेशक भरत भूषण, संरक्षण अधिकारी अनिरुद्ध शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular