Wednesday, January 28, 2026
Homeधार्मिकगीता गायत्री मंदिर में पुष्य नक्षत्र मनाया गया

गीता गायत्री मंदिर में पुष्य नक्षत्र मनाया गया



जयपुर, 21 नवम्बर | सनातम धर्म पुष्य नक्षत्र का अपना अलग ही महत्त्व होता है ऐसा मानना है कि इस समय किये गये कार्य बहुत ही शुभ होते है | इसी के चलते गलता गेट स्थित मंदिर श्री गीता गायत्री में भगवान श्री गणेश जी पंडित राजकुमार चतुर्वेदी के सानिध्य में पुष्य नक्षत्र धूमधाम से मनाया गया | मंदिर प्रवक्ता नीतीश चैतन्य चतुर्वेदी ने बताया कि महा गणपति का दुग्ध अभिषेक पंचम का अभिषेक उपरांत सिंदरी चोला चढ़कर नूतन नवीन पोशाक धारण कराकर मोदक भोग लगाकर गणपति अथर्वशीर्ष के पाठ किया गए | राजकुमार चतुर्वेदी ने बताया कि पुष्य नक्षत्र में खरीदारी करने का सर्वोत्तम समय होता है |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular