Saturday, December 6, 2025
Homeक्राइमएटीएम का ताला तोड़कर आठ बेट्री खोल ले गए चोर

एटीएम का ताला तोड़कर आठ बेट्री खोल ले गए चोर


जयपुर, 13 नवम्बर । रामनगरिया थाना इलाके में चोर बैंक ऑफ बडौदा के एटीएम का ताला तोड़कर आठ बैट्री खोलकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार नदबई-भरतपुर निवासी अनुराग बोहरा ने मामला दर्ज करवाया है कि वह प्रतापनगर स्थित बैंक ऑफ बडौदा के प्रबंधक है। उन्होंने शिकायत में बताया कि थाना इलाके के महल रोड पर स्थित बैंक के एटीएम का ताला तोड़कर चोर आठ बेट्री खोलकर ले गए। घटना मंगलवार-बुधवार मध्य रात्रि की है। बुधवार सुबह एटीएम पर आए एक ग्राहक ने घटना की जानकारी दी। सूचना पर बैंक प्रशासन मौके पर पहुंचा और मौका देखने के बाद पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में घटना स्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular