Saturday, December 6, 2025
Homeक्राइमअवैध एवं नकली शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

अवैध एवं नकली शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई




जयपुर, 24 अक्टूबर। जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय की टीम ने अवैध एवं नकली शराब के उत्पादन, भंडारण एवं परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिला आबकारी अधिकारी, जयपुर शहर श्रीमती देविका तोमर ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा अवैध एवं नकली शराब के निर्माण, भण्डारण एवं परिवहन की रोकथाम हेतु विशेष अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। पेट्रोलिंग ऑफिसर्स किशन सिंह, रामचन्द्र एवं श्रीमती ममता शार्दुल के नेतृत्व में जयपुर शहर के आबकारी थानों में कुल 51 अभियोग दर्ज कर 90 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया एवं 2830 पव्वे देशी एवं अंग्रेजी शराब, 101 लीटर नाजायज हथकड़ शराब, 72 बोतलें अन्य राज्यों की शराब व बीयर सहित 06 वाहनों को जप्त किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान करीब 1000 लीटर वाश एवं 06 भट्टियां भी नष्ट की गई है। अभियान के दौरान भविष्य में भी अवैध शराब निर्माण एवं परिवहन में लिप्त संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़ हेतु विशेष रेड गश्त एवं नाकाबंदी की जावेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular