जयपुर, 7 अक्टूबर | रक्तदान महादान है सेवा ही संकल्प, सेवा ही आधार, सेवा ही पहचान, सेवा ही कर्म है इसी को आधार पर कर्मा फाउंडेशन के तत्वाधान में थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चों की सहायता के उद्देश्य से एक विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन 13 अक्टूबर को किया जायेगा | जिसके पोस्टर विमोचन आज सागर एजुकेशन एकेडमी के डायरेक्टर सवाई सिंह एवं समस्त स्टाफ के द्वारा किया गया। यह शिविर सवाई मानसिंह अस्पताल ब्लड बैंक टीम की सहायता से उत्तम नगर, करधनी वार्ड-44 में 13 अक्टूबर, रविवार को आयोजित किया जाएगा। इस कार्य में हमारा साथ देने के लिए आपकी उपस्थित और सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस पुनीत कार्य में सहभागी बनने के लिए अवश्य पधारें और अपना अमूल्य समय एवं सहयोग प्रदान करें।
