Wednesday, January 28, 2026
Homeराजस्थानघरेलू गैस सिलेंडर के अवैध भंडारण का पर्दाफाश 47 घरेलू गैस सिलेंडर...

घरेलू गैस सिलेंडर के अवैध भंडारण का पर्दाफाश 47 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद



जयपुर, 21 सितंबर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरुपयोग एवं अवैध भंडारण के खिलाफ अभियान के तहत रसद विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। जिला रसद अधिकारी जयपुर ग्रामीण त्रिलोकचंद मीणा ने बताया कि विभाग के प्रवर्तन दस्ते ने किशनगढ़-रेनवाल क्षेत्र के पचकोड़िया में अवैध भंडारण किए गए 47 घरेलू गैस सिलिंडर जब्त किए । उन्होंने बताया कि उक्त कार्यवाही के लिए गठित दल ने पचकोड़िया ग्राम में 36 भरे एवं 11 खाली सिलेंडर सहित कुल 47 घरेलू गैस सिलेंडरों का अवैध जखीरा बरामद किया। जिन्हें टीम द्वारा मौके पर ही जब्त किया गया । टीम में प्रवर्तन अधिकारी राम स्वरूप चौधरी(टीम प्रभारी), जयराम, महेश कुमार मीणा व प्रवर्तन निरीक्षक राहुल भावरिया, श्रीमती सरोज बिश्नोई, श्रीमती विमला मीणा, सुश्री मीनू गोदारा शामिल रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular