जयपुर, 21 सितंबर। राजस्थान में आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन की दृष्टि से राज्य में लगातार प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की आईटी सेल की ओर से महात्मा गांधी अस्पताल में वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप में अस्पताल की सेवाओं को और अधिक सुगम, प्रभावी और रोगी-केंद्रित बनाने की दिशा में आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया।
वर्कशॉप के दौरान एबीडीएम के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई एवं एचपीआर निर्माण के लाभ समझाते हुए सभी कार्यरत डॉक्टरों और नर्सिंग कर्मियों के हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स रजिस्ट्रेशन करवाए गए। उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा शुरू किया गया एक प्रमुख कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य भारत में एक व्यापक डिजिटल स्वास्थ्य पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना है। महात्मा गांधी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि हम इस डिजिटल परिवर्तन का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हैं। इससे न केवल हमारी संचालन क्षमता में सुधार होगा, बल्कि मरीजों को भी सुगमतापूर्वक स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।
