चूरू 20 सितम्बर | एसीबी की चूरू इकाई ने कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना कोतवाली सुजानगढ़ के एएसआई सुमेर सिंह को 10 हज़ार की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है | एसीबी की चूरू इकाईको परिवादिया ने एक शिकायत कि उसके विरुद्ध दर्ज़ मुक़दमे में कार्यवाही नहीं करने एवं एफआर लगाने के लिए आरोपी अनुसन्धान अधिकारी सुमेर सिंह ने 20 हजार रिश्वत की मांग का परेशान किया जा रहा है | इस पर उप निरीक्षक शब्बीर खान के नेतृत्व में शिकायत सत्यापन किया जा कर आज उनकी तीन ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी सुमेर सिंह को 10 हज़ार की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है |
उल्लेखनीय है कि आरोपी एएसआई शिकायत सत्यापन के दौरान भी परिवादी से 4 हज़ार रिश्वत के रूप में वसूल कर लिए थे | एसीबी की अति महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है | एसीबी ने मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंर्तगत प्रकरण दर्ज़ कर आगे का अनुसन्धान किया जायेगा |
