जयपुर, 31 अगस्त। अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती शुभ्रा सिंह ने कहा कि प्रदेश में प्राथमिक स्तर पर कैंसर की स्क्रीनिंग के लिए सुविधाओं को और सुदृढ़ बनाया जाएगा। आशा सहयोगिनी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कार्यरत सीएचओ के माध्यम से कैंसर रोकथाम के कार्य को गांव-ढाणी तक अभियान के रूप में संचालित किया जाएगा। स्क्रीनिंग के लिए जिलेवार योजना भी बनाई जाएगी। साथ ही, प्रदेश में अक्टूबर माह से वृहद स्तर पर कैंसर जागरूकता अभियान संचालित किया जाना प्रस्तावित है। इस अभियान के माध्यम से आमजन को कैंसर रोग के लक्षण, जांच एवं उपचार को लेकर जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में आयोजित स्टेट इंटीग्रेटेड कैंसर टास्क फोर्स की प्रथम बैठक की अध्यक्षता करते हुए इस संबंध में दिशा-निर्देश दिए। कैंसर दुनिया में मौत के तीसरे प्रमुख कारण के रूप में उभरकर सामने आया है। इससे होने वाली मौतें चिंता का विषय है। इस रोग से बचाव के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ कदम उठा रही है। आने वाले समय में कैंसर की जांच एवं उपचार व्यवस्था को निचले स्तर तक मजबूत बनाने के साथ ही अत्याधुनिक सुविधाओं की उपलब्धता का विस्तार सुनिश्चित किया जाएगा। अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए कैंसर रोकथाम की गतिविधियों को प्रभावी बनाया जाएगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन का भी इसमें तकनीकी सहयोग लिया जाएगा।


स्क्रीनिंग का बढे़गा दायरा
कैंसर रोग की प्राथमिक स्तर पर ही जांच हो जाए तो इससे होने वाली मौतों में काफी कमी आ सकती है। इसके लिए प्रदेश में स्क्रीनिंग सुविधा को और बढ़ाने के निर्देश दिए। कैंसर स्क्रीनिंग के लिए प्रदेश में मोबाइल वैन की संख्या और बढ़ाई जाए। मानव सेवा के इस कार्य में भामाशाह एवं दानदाताओं का भी सहयोग लिया जा सकता है। सबसे अधिक होने वाले कैंसर यथा ब्रेस्ट, सर्वाइकल, प्रोस्टेट एवं ओरल कैंसर की स्क्रीनिंग का दायरा बढ़ाने के निर्देश दिए। कैंसर रोग की स्क्रीनिंग, जांच एवं उपचार व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रभावी एक्शन प्लान तैयार किया जाए। प्रदेश में उपलब्ध संसाधनों एवं वर्तमान व भावी आवश्यकताओं का समुचित आकलन कर प्रस्ताव तैयार किया जाए ताकि मांग के अनुरूप संसाधनों की उपलब्धता के अंतर को न्यूनतम किया जा सके। एक्शन प्लान बनाते समय यह ध्यान रखा जाए कि किस क्षेत्र में कैंसर के केस ज्यादा सामने आ रहे हैं। वहां सुविधाओं का विस्तार अधिक किया जाए।
इस अवसर पर सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी, अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर, स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के अधीक्षक डॉ. संदीप जसूजा, भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल के डॉ. एससी पारीक, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग, बीकानेर की विभागाध्यक्ष डॉ. नीति शर्मा, उप निदेशक राजमेस डॉ. वंदना शर्मा एवं डब्ल्यूएचओ के डॉ. जतिन ठक्कर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।
