जयपुर,15 अगस्त | गत दिनों कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर से दरिंदगी और निर्मम हत्या से पूरे देश का चिकित्सक समुदाय स्तब्ध और आक्रोशित है। देश भर में इस घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ अजय चौधरी ने बताया कि इसी क्रम में राज्य के सेवारत चिकित्सक संघटन अरिस्दा की राज्य स्तरीय कोर कमेटी के निर्णय अनुसार 14 अगस्त को राजस्थान के समस्त राजकीय सेवारत चिकित्सकों ने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांध कर अपना विरोध प्रदर्शन किया। राजधानी जयपुर सहित झालावाड़ से गंगानगर, धौलपुर से जैसलमेर तक प्रदेश के सभी 50 ज़िलों के सभी सेवारत चिकित्सकों ने आज अपने अपने कार्य स्थल पर काली पट्टी बांध कर अपना रोष जताया। आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो इस कारण यह विरोध प्रदर्शन प्रतीकात्मक रूप से काली पट्टी तक ही रहा, समस्त ओपीडी, आईपीडी सेवाएं सुचारू रखी गई।
डॉ चौधरी ने कहा कि देश में किसी भी बेटी के साथ ऐसी बर्बरता अस्वीकार्य है और देश भर में चिकित्सकों की सुरक्षा के मामले में सरकार को संज्ञान लेते हुए इस बारे में तत्काल कड़ा कानून पूरे देश में लागू करना चाहिए ताकि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो तथा चिकित्सक सुरक्षित माहौल में अपना चिकित्सकीय कार्य कर सकें ।
