जयपुर, 14 अगस्त | ठिकाना मंदिर श्री गोविंद देव जी जयपुर में पवित्रा एकादशी दिनांक 16 अगस्त को मनाई जाएगी। मंगला झांकी पश्चात् ठाकुर श्री गोविन्द देव जी का पंचामृत अभिषेक किया जाएगा । उसके पश्चात् ठाकुर श्री जी को नवीन लाल नटवर वेश पोशाक एवं विशेष अलंकार श्रृंगार धारण कराया जायेगा। महंत श्री अंजन कुमार गोस्वामी द्वारा पवित्राधिवास पवित्रा पूजन ठाकुर श्रीजी के सम्मुख जगमोहन में किया जाएगा। इस अवसर पर ठाकुर श्री गोविन्द देव जी को लड्डू भोग अर्पण किया जाएगा।साथ हि दूसरे दिन 17 अगस्त को पवित्रा द्वादशी को धूप झांकी सभी पवित्रा ठाकुर श्री जी अर्पण किया जाएगा । ठाकुर श्री जी को सुनहरी पवित्रा, रुपहली , 108 मणियों की रेशम की 108 पवित्रा, कच्चे सूत की केसरिया अर्पण किया जायेगा । पवित्रा द्वादशी के दिन सायं को श्री रूप गोस्वामी जी का तिरोभाव उत्सव मनाया जाएगा और विशेष चौसठ (64) महंत भोग दर्शन होंगे ।

