जयपुर 28 जुलाई | गलता जी मंदिर विवाद के बीच अति जिला कलेक्टर द्वारा धर्मगुरु अवधेश आचार्य से अभद्र और अशोभनीय व्यवहार को लेकर लोगों की भावनाएं आहत होने से सैकड़ो की संख्या में लोग मंदिर पहुँच कर रोष व्यक्त किया साथ ही एडीएम को निलंबित करने की मांग की । विप्र महासभा संस्थापक सुनील उदेईया और श्री परशुराम सेना के अध्यक्ष अनिल चतुर्वेदी ने इस मामले में नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा कि अति जिला कलेक्टर के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने तीन दिवस बाद शहीद स्मारक पर बड़े धरने की चेतावनी दी है । वहा मौजूद लोगो ने कहा की न्यायालय के आदेश का पूर्ण सम्मान और आस्था है लेकिन अधिकारी द्वारा धर्म गुरुओं और परिवारजनों से अभद्र व्यवहार बर्दाश्त से बाहर है । छोटे छोटे बच्चों को भी अंदर नहीं जाने दिया और कहा कि जो बाहर है बाहर रहे जो अंदर अंदर रहे और दवाई और वस्त्र भी नहीं लेने दिये जो तुगलकी कार्यवाही है । मौके पर एसीपी रामगंज हरिशंकर शर्मा और कलेक्टर के प्रतिनिधि तहसीलदार पुष्पेंद्र ने ज्ञापन लिया ।विप्र महासभा प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र भारद्वाज, संभाग अध्यक्ष दीपेश मिश्र,डॉ सोमेन्द्र , धर्मेंद्र बैनाड़ा, दुर्गेश आभानेरी, कमलेश शर्मा, वसुंधरा गुप्ता, श्याम भूतड़ा, राजेंद्र गुप्ता सहित सैकड़ों लोग रहे |

