Wednesday, January 28, 2026
Homeराजस्थानअरिस्दा ने राजमेस सोसायटी के चिकित्सको की मांग का किया समर्थन  

अरिस्दा ने राजमेस सोसायटी के चिकित्सको की मांग का किया समर्थन  



जयपुर 22 जुलाई | अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ. अजय चौधरी ने राज्य में 17 मेडिकल कॉलेज राजमेस सोसाइटी के अधीन संचालित हो रहे चिकित्सको की मांगो का समर्थन करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिख कर मांग की है कि इन कॉलेजों में गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा शिक्षा और चिकित्सा सेवाएं वहां कार्यरत चिकित्सकों द्वारा दी जा रही हैं और इन्हीं चिकित्सकों की निष्ठापूर्ण सेवा का नतीजा है कि राजमेस द्वारा संचालित ये मेडिकल कॉलेज और इनसे संलग्न चिकित्सालय भी राज्य के पुराने मेडिकल कॉलेजों की भांति प्रतिष्ठित हो रहे हैं। लेकिन इनमें कार्यरत चिकित्सक शिक्षकों के हितों पर कुठाराघात करते हुए इन्हें डाइंग कैडर मान लिया गया है।इन समस्त 17 राजमेस मेडिकल कॉलेजों के चिकित्सक शिक्षकों ने दिनांक 22.7.24 से अपने वाजिब हक की रक्षा के लिये इस भेदभावपूर्ण, सामान्य न्याय के सिद्धांत के विरुद्ध लिए गए शासन के इस निर्णय के विरोध में अपनी व्यथा प्रदर्शित करने का निर्णय किया गया है जिसका अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ (अरिस्दा ) पूर्ण समर्थन करता है ।
     
चौधरी ने बताया कि जिस वर्ग ने अपने कैरियर के चरम पर इन कॉलेजों में अपने ज्ञान और कौशल से भविष्य के चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया , उन्हें राज्य के अन्य चिकित्सक शिक्षकों के समकक्ष तो छोड़ो उनके बाद भविष्य में आने वाले नव कॉर्मिकों के समकक्ष भी मानने के बजाय उन्हें डाइंग कैडर घोषित कर उनके भविष्य के सभी रास्ते बंद करने जैसा निर्णय किया गया है जो कि सामान्य न्याय के सिद्धांत के विपरीत है |  उल्लेखनीय है कि जब ये मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे थे तो , पूर्व स्थापित 7 मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक शिक्षकों ने इनकी बागडोर अपने हाथ में लेने से इंकार कर दिया था , तब ही राजमेस सोसायटी का गठन हुआ और तब जिन चिकित्सकों ने नए मेडिकल कॉलेजों को विकसित करने का बीड़ा उठाया आज उन्हीं के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। इन्हें राज्य सरकार की नियमित सेवा में लेकर इनका पे प्रोटेक्शन और राज्य कर्मियों की भांति ही अवकाश, भुगतान आदि की सुविधा देना तो दूर, इन्हें डाइंग कैडर घोषित कर दिया गया है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। साथ ही निवेदन कि वर्तमान में राज्य सेवा में कार्यरत विशेषज्ञ सेवारत चिकित्सकों (ग्रुप-2) को जो कि इन संस्थानों में कार्यरत हों उन्हें भी उनकी वरिष्ठता के अनुसार राजमेस द्वारा संचालित मेडिकल कॉलेज चिकित्सालयों में निम्नानुसार पदनामित किया जाये  प्रमुख विशेषज्ञ (पे बैंड 4,ग्रेड पे 8700)  आचार्य,  वरिष्ठ विशेषज्ञ (पे बैंड 3,ग्रेड पे 7600)  सह-आचार्य , कनिष्ठ विशेषज्ञ (पे बैंड 3,ग्रेड पे 6600) सहायक आचार्य | इस निर्णय से राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में विशेषज्ञ चिकित्सक पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हो जाएँगे, जिससे राज्य में मेडिकल स्टूडेंट्स को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और राजमेस मेडिकल कॉलेज से जुड़े इन अस्पतालों में आने वाले मरीजों को समयबद्ध उचित उपचार मिलना संभव हो पाएगा । उन्होंने ने मंत्री से निवेदन किया कि  राजमेस चिकित्सा शिक्षकों की व्यथा पर संज्ञान लेकर बजट घोषणा अनुसार वर्तमान में राजमेस के अंतर्गत कार्यरत सभी चिकित्सकों को सभी समान सेवा परिलाभ एवं कार्यरत सभी चिकित्सकों को राज्यसेवा में उनकी वरिष्ठता के अनुसार समान केडर, समान पद से नामित कर अनुग्रहित करें। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular